मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स में 1.7% हिस्सेदारी खरीदी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स में आज 3 बड़ी ब्लॉक डील्स देखने को मिली हैं। मॉर्गन स्टैनली ने इन सौदों के जरिए कंपनी में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। सूत्रों की मानें तो मॉर्गन स्टैनली ने ये सौदे टाटा संस की तरफ से किए हैं। उधर टाटा संस ने सायरस मिस्त्री को डायरेक्टर पद से हटाने के लिए सभी लिस्टेड कंपनियों की ईजीएम बुलाई है।

इसी मुद्दे पर बात करते हुए आइकैन इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के चेयरमैन अनिल सिंघवी ने कहा कि ये डील टाटा संस की अपनी बात मनवाने के लिए हताशा में उठाया गया कदम है। आज टीसीएस की ईजीएम में टाटा संस के मन की तो हो जाएगी क्योंकि उसका टीसीएस में बड़ा हिस्सा है।

अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि आज ये देखना अहम होगा कि एल.आई.सी. वोट करता है कि नहीं और अगर वोट करता भी है तो किससे पक्ष में वोट करता है। अनिल सिंघवी के मुताबिक आज की ब्लॉक डील टाटा संस के अब तक के नैतिक कॉर्पोरेट मानकों के खिलाफ है। अगर टाटा संस जीत भी जाता है तो ये उसकी नैतिक हार होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News