नए टू-व्हीलरों से ज्यादा हिट साबित है सेकेंड हैंड!

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में सेकेंड हैंड 2-व्हीलर्स की बिक्री नए टू-व्हीलरों से ज्यादा हो रही है। पहले नोटबंदी और उसके बाद बी.एस.-3 इंजन वाली गाड़ियों के उत्पादन पर रोक से नई गाड़ियों की बिक्री कम हुई है। 2010 से 2015 के बीच सेकंड हैंड टू-व्हीलर की बिक्री 18 फीसदी की दर से बढ़ी है इसके अलावा ऑनलाइन बाजार में सेकंड-हैंड वाहनों की बिक्री दोगुनी हो गई है। नए मॉडल के साथ ही टू-व्हीलर के प्रति महिलाओं का बढ़ता रुझान इसकी बड़ी वजह है वहीं खरीदारी की प्रक्रिया आसान होने से भी सेकेंड हैंड टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है।

एक शोध के मुताबिक, 2010 से 2015 के बीच पुराने दोपहिया की बढ़त की रफ्तार राजस्व के लिहाज से 17.9 फीसदी रही। सेकंड हैंड ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस ड्रूम के मुताबिक, 2016-17 में दोपहिया की बिक्री की रफ्तार एक साल पहले के मुकाबले 112 फीसदी रही। ड्रूम के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी संदीप अग्रवाल के मुताबिक, 2016-17 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने 21,300 वाहन बेचे, जो 2015-16 में 10,020 रहा था। अप्रैल 2017 में इसमें साल दर साल के हिसाब से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 2,400 वाहन रही। 
 

ड्रूम ने कहा कि सभी तरह की पूछताछ व ऑनलाइन बिक्री में 59 फीसदी हिस्सेदारी दोपहिया की रही (41 फीसदी मोटरसाइकल और 26 फीसदी स्कूटर)। अग्रवाल ने कहा, पिछले दो सालों में कुल 1.2 लाख लेनदेन की वैल्यू 1.800 करोड़ रुपए रही है और इसमें दोपहिया का योगदान करीब 500 करोड़ रुपए रहा। अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बाइकवाला (ऑटो पोर्टल कार ट्रेड का हिस्सा) ने दिसंबर 2016 के बाद से बिक्री में साल दर साल के हिसाब से 100 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है। यह जानकारी कारट्रेड डॉट कॉम के संस्थापक व सीईओ विनय सांघी ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News