PMO ने दिया निर्देश, गिराए जाएंगे इंडिया गेट के पास बने 200 से ज्यादा फ्लैट

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिल्ली के इंडिया गेट के पास स्थित 204 फ्लैटों को गिराने का निर्देश जारी किया है। ये सभी फ्लैट नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) की जमीन पर बने हुए हैं। इन फ्लैटों को तोड़कर अब यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए जाएंगे।

खबरों के अनुसार पीएमओ की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पुराना किला रोड पर 8.5 एकड़ की जमीन केंद्र की है और नए घरों के निर्माण के लिए इसका जल्द से जल्द क्लियर होना जरूरी है। एक अधिकारी के मुताबिक, इस जमीन को अधिकारियों के लिए फ्लैट बनाने के लिए एनएससीआई को दिया गया था लेकिन बाहरी लोगों ने यहां पर कब्जा किया।

सूत्रों की मानें तो अभी मौजूद 55 फ्लैट एनएससीआई कर्मचारियों से संबंधित हैं, जबकि 150 फ्लैटों पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया हुआ है। मोदी सरकार की ओर से 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य गरीबों को घर देना था। इस लक्ष्य को 2022 तक पूरा किया जाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News