मोदी सरकार में 10 हजार से अधिक नए डाक घर खुले: वैष्णव

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014 से 2024 के दौरान देश में 10,480 नए डाक घर खुले हैं जबकि इससे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छह डाक घर बंद किये गये थे। संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां डाक विभाग में कार्यरत 2.56 लाख से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की सेवा शर्तों में सुधार और सेवा में ठहराव को दूर करने के लिए एक वित्तीय उन्नयन योजना की घोषणा की के दौरान यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2024 के दौरान देश में 1.28 लाख डाककर्मियों की भर्ती की गई है और 2.50 लाख को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर डाक सेवाओं में शिथिलता आ गई है लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में डाक विभाग को विस्तार हो रहा है और नई-नई सेवाओं को इसके दायरे में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत डाक घरों में 53 लाख पंजीकरण हुए हैं। 

इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 3.17 करोड़ खाते खुले हैं जिनमें 1.50 लाख करोड़ रुपए जमा है। इसके साथ ही देश के दूरस्थ क्षेत्रों से निर्यात को गति देने के लिए एक हजार डाक निर्यात केन्द्र शुरू किए गए हैं जहां से 12 हजार नए निर्यातकों के 3.85 लाख पासर्ल निर्यात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में अभी 434 डाक पासपोर्ट सेवा केन्द्र कार्यरत है जहां से 1.25 करोड़ पासपोर्ट जारी किए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News