मूडीज के फैसले से बाजार में मायूसी, सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का और निफ्टी 11907 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेटिंग एजेंसी मूडीज के भारत की क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य को घटाने से भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 330.13 अंक यानी 0.81 फीसदी गिरकर 40,323.61 पर और निफ्टी 104.55 अंक यानी 0.87 फीसदी गिरकर 11,907.50 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 112 अंक बढ़कर 30755 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.55 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.78 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.85 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

बाजार में गिरावट के कारण
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश के बावजूद मूडीज के भारत की क्रेटिड रेटिंग परिदृश्य को घटाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। एजेंसी ने भारत की रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से घटाकर नकारात्मक करते हुए कहा कि इस बात का जोखिम बढ़ रहा है कि आर्थिक वृद्धि की दर पहले की तुलना में कम रहेगी।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक

टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, UPL, गेल, वेदांता, एचयूएल, ओएनजीसी, टीसीएस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News