मूडीज ने एजीईएल के प्रस्तावित डॉलर पत्र को बीए3 रेटिंग दी

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने अडानी ग्रीन एनर्जी के प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर प्रवर प्रत्याभूत पत्र को बीए3 रेटिंग दी है। मूडीज की रेटिंग के पैमाने के अनुसार बीए रेटिंग को पर्याप्त जोखिम के अधीन माना जाता है। मूडीज ने एक बयान में कहा कि उसने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) द्वारा जारी किए जाने वाले प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर प्रवर प्रत्याभूत पत्र को बीए3 रेटिंग दी है। 

एजीईएल मुख्य रूप से यूएसडी पत्रों से मिली धनराशि का इस्तेमाल अपनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहायक कंपनियों द्वारा अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए करेगी। मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ साख अधिकारी अभिषेक त्यागी ने कहा कि एजीईएल के प्रस्तावित पत्रों को दी गई बीए3 रेटिंग कंपनी के पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह को दर्शाती है, जो दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) द्वारा समर्थित है। एजीईएल के ऋण प्रोफाइल को इसके शेयरधारकों- अडानी समूह और टोटल एनर्जी का समर्थन प्राप्त है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News