जनवरी 2025 से मासिक शहरी श्रम बल सर्वेक्षण शुरू, सैंपल साइज में कमी

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 02:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सांख्यिकी मंत्रालय जनवरी 2025 से मासिक शहरी श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS-Urban) जारी करने की योजना बना रहा है। इसका उद्देश्य रोजगार से जुड़े डेटा संग्रह और वितरण की आवृत्ति बढ़ाना है। हालांकि, इसके लिए सैंपल साइज में काफी कमी की जाएगी।

क्या बदल रहा है

वर्तमान में शहरी PLFS तिमाही आधार पर जारी की जाती है लेकिन इसमें समय लगने के कारण इसे नीति निर्माताओं के लिए उतना उपयोगी नहीं माना जाता। नए नियमों के तहत, अब यह सर्वेक्षण हर महीने किया जाएगा लेकिन सैंपल साइज घटाकर 45,000 से कम किया जाएगा ताकि समय पर पूरा किया जा सके।

सर्वेक्षण की स्थिति

जनवरी-मार्च 2024 में, 44,598 घरों और 169,459 लोगों का सर्वेक्षण किया गया था, जो पिछले तिमाही सर्वेक्षणों के समान था। मासिक सर्वेक्षण के लिए, NSSO कम से कम 70% घरों का सर्वेक्षण करने की कोशिश करेगा। यदि टीम की संख्या बढ़ाई जाती है और प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग किया जाता है, तो अधिक घरों का सर्वेक्षण किया जा सकता है।

CMIE बनाम NSSO 

मौजूदा मासिक बेरोजगारी डेटा को सीएमआईई के डेटा से उद्धृत किया जाता है लेकिन इसकी सर्वेक्षण विधि अलग होने के कारण इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं।

सीएमआईई व्यक्ति को कामकाजी मानता है अगर वह सर्वेक्षण के दिन या एक दिन पहले किसी आर्थिक गतिविधि में शामिल है, जबकि PLFS व्यक्ति को कामकाजी मानता है अगर वह सर्वेक्षण से एक सप्ताह पहले किसी गतिविधि में शामिल रहा हो।

आर्थिक दृष्टिकोण

सैंपल साइज में कमी से शहरी बेरोजगारी का सटीक चित्र नहीं मिल सकता लेकिन राज्यों के स्तर पर प्रभाव पड़ सकता है। त्वरित विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए मासिक डेटा प्राप्त करना आवश्यक है।

NSSO जनवरी 2025 में पहले तिमाही के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का PLFS डेटा जारी कर सकता है और फिर धीरे-धीरे ग्रामीण PLFS डेटा को भी मासिक आधार पर जारी करने की दिशा में काम करेगा। वर्तमान में, ग्रामीण PLFS केवल वार्षिक आधार पर जारी किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary