माइंडट्री का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 37.3% बढ़कर 471.6 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइंडट्री का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 37.3 प्रतिशत बढ़कर 471.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 343.4 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

इसके अलावा कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,121.1 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बयान के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के शुद्ध लाभ में तिमाही आधार पर 0.3 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News