डायमंड पावर धोखाधड़ीः आयकर छापे में लाखों के गहने, नकदी और दस्तावेज बरामद

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 08:11 AM (IST)

वड़ोदराः 11 बैंकों के साथ 2654 करोड़ की ऋण धोखाधड़ी के आरोपी बिजली उपकरण निर्माता कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रोमोटर सुरेश भटनागर और उनके 2 निदेशक पुत्रों अमित व सुमित भटनागर के यहां स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर 3 दिन तक चली आयकर की छापेमारी में कई दस्तावेज, 44 करोड़ से अधिक के जेवरात, 5 लाख की नकदी, आधा दर्जन से अधिक महंगे वाहन आदि कथित तौर पर बरामद किए गए हैं। इस दौरान उनके कम से कम 9 बैंक लॉकरों को भी सील किया गया है।

एक आयकर अधिकारी ने बताया कि 3 दिनों तक यहां चली छापेमारी की कार्रवाई अब पूरी हो गई है। 2 दर्जन से अधिक आवास और कार्यालयों तथा अन्य ठिकानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान तीनों अनुपस्थित थे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूछताछ की गई। 7 महंगी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। कई कागजात जिनमें करोड़ों के संदिग्ध फर्जी बिल की कापियां भी शामिल हैं, को बरामद किया गया है। गौरतलब है कि तीनों के खिलाफ सी.बी.आई. और ई.डी. पहले ही मामले दर्ज कर चुके हैं और दोनों केंद्रीय एजैंसियां यहां छापेमारी भी कर चुकी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News