MG, Mahindra और Tata इलेक्ट्रिक कारों दे रहे जबरदस्त छूट, होगी लाखों की बचत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2024 खत्म होने वाला है और बड़े कार निर्माता अपनी टॉप इलेक्ट्रिक कारों पर शानदार डिस्काउंट और फायदे दे रहे हैं। ये ऑफर साल के अंत तक बिक्री बढ़ाने और ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए लाए गए हैं। कुछ कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर 3.10 लाख रुपए तक की छूट दे रही हैं।

अगर आप भी नए साल में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक करें....

MG, Mahindra और Tata की गाड़ियों पर भारी छूट

इस लिस्ट में दी गई 4-व्हीलर्स के बारे में जानकारी है जिनपर कंपनियां भारी भरकम डिस्काउंट कस्टमर्स को ऑफर कर रही हैं। ग्राहक इन गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा नजदीकी शोरूम या कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं।

JSW MG Motor

डिस्काउंटेड लिस्ट में JSW MG Motor टॉप पर है। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में शानदार बिक्री दर्ज की है, लेकिन नवंबर में बिक्री के आंकड़े थोड़े कम हो गए। इसे फिर से बढ़ाने के लिए ब्रांड ने अपने टेक-लोडेड प्रोडक्ट Comet पर जबरदस्त छूट दी है।

इस मॉडल पर ₹75,000 तक के डिस्काउंट्स और बेनिफिट्स मिल रहे हैं, जिससे इसे पहले से ज्यादा किफायती बना दिया गया है। मिड-साइज सेगमेंट में MG ZS EV पर भी शानदार छूट दी जा रही है। ग्राहक अधिकृत डीलर्स के जरिए ₹1.5 लाख से ₹2.25 लाख तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, यह स्टॉक पर निर्भर करेगा।

वहीं, हाल ही में लॉन्च की गई MG Windsor EV पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया है। इसकी कीमत ₹15.49 लाख से ₹17.69 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra EVs

फोर-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Mahindra ने भी अपनी XUV400 को डिस्काउंटेड प्राइस कैटेगरी में शामिल किया है। इस मॉडल पर दोनों बैटरी ऑप्शंस के साथ ₹3.10 लाख तक का डायरेक्ट बेनिफिट मिल रहा है।

Tata EVs

Tata Motors की गाड़ियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कंपनी ने अपनी हॉट-सेलिंग गाड़ियां जैसे Tiago EV, Tigor और Punch पर भी छूट की घोषणा की है।

MY24 मॉडल्स और लेटेस्ट फ्लेट्स पर ₹1.15 लाख तक के डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिल रहे हैं। वहीं, MY23 मॉडल्स पर ₹2 लाख तक का डिस्काउंट और ₹1 लाख तक का एक्सचेंज बोनस बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News