प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना: बुजुर्गों के इलाज पर 40 करोड़ से ज्यादा खर्च, 25 लाख से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के नागरिकों को भी शामिल करने की शुरुआत की और लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपा। इस योजना में अभी तक 25 लाख बुजुर्गों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 22 हजार से ज्यादा बुजुर्गों ने अभी तक 40 करोड़ रुपये से अधिक के इलाज का लाभ उठाया है। वरिष्ठ नागरिकों ने कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट, पित्ताशय निकालना, मोतियाबिंद सर्जरी, प्रोस्टेट रिसेक्शन, स्ट्रोक, हेमोडायलिसिस, एंटरिक फीवर और अन्य ज्वर संबंधित बीमारियों के लिए अस्पतालों में इलाज करवाया है।

5 लाख रुपए का कवर

आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद 5 लाख रुपए का निःशुल्क स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलता है। यह कार्ड लगभग 2000 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए उपचार प्रदान करता है और पहले दिन से ही सभी पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता है।

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्र हैं, वे कई चैनलों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वे पास के सूचीबद्ध अस्पताल जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने के अलावा इसके लिए आयुष्मान ऐप (गूगल प्ले स्टोर से) डाउनलोड कर सकते हैं या beneficiary.nha.gov.in पर जा सकते हैं। नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं या 1800110770 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

यह भी है विकल्प

अगर कोई 70 साल या उससे ज्‍यादा उम्र का बुजुर्ग किसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे कि केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का लाभ ले रहा है तो वह अपनी पसंद की योजना चुन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News