मर्सिडीज-बेंज इंडिया की जनवरी-सितंबर में बिक्री 28% बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्लीः जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की इस साल जनवरी से सितंबर के बीच भारत में बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 11,469 इकाई हो गई। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 8,958 कार बेची थीं। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, ''हमारी बिक्री कोविड-19 महामारी के पूर्व के स्तर पर है। इस साल के शुरुआती नौ महीनों में बिक्री वर्ष 2021 की बिक्री संख्या को पार कर गई है। बाजार की मौजूदा गति हमें अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल करने के प्रयास करने का विश्वास दिलाती है।'' 

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2021 में कुल 11,242 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि आपूर्ति की कमी के बावजूद अब तक बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा यह ''युवा उत्पाद पोर्टफोलियो, व्यवसायों में पुनरुत्थान ग्राहक भावना और चल रहे त्योहारी सीजन'' से प्रेरित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News