टॉप 7 कंपनियों का MCap 1.51 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, RIL और TCS को हुआ सबसे अधिक लाभ
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 11:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,51,140.39 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया, वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी की बाजार हैसियत घट गई।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 772.01 अंक या 1.25 प्रतिशत के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,131.02 करोड़ रुपए बढ़कर 16,95,833.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 39,243.32 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 12,18,098.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 29,578.69 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,51,431.15 करोड़ रुपए और इन्फोसिस की 20,171.09 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,46,662.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 9,638.58 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,22,848.39 करोड़ रुपए पर और भारती एयरटेल का 6,981.11 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,56,031.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 2,396.58 करोड़ रुपए बढ़कर 6,23,017.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 17,825.74 करोड़ रुपए घटकर 9,02,742.36 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 11,382.46 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,88,466.16 करोड़ रुपए रह गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,642.52 करोड़ रुपए घटकर 6,64,553.58 करोड़ रुपए पर आ गया।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

राज्यपाल और CM हेमंत ने शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि