BSE की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 317.33 लाख करोड़ रुपए के नए शिखर पर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्लीः बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को निवेशकों की मजबूत धारणा के बीच अपने अबतक के सर्वकालिक उच्चस्तर 317.33 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 100.26 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 65,880.52 अंक पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में बढ़त का लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा। चार दिन में इसमें 1,049.11 अंक यानी 1.61 प्रतिशत का उछाल आया है।
बाजार में तेजी के इन चार सत्रों में निवेशकों की पूंजी 7,74,665.67 रुपए बढ़ी है। इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3,17,33,804.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का नया उच्चतम स्तर है। पूंजीकरण का पिछला उच्चस्तर एक दिन पहले मंगलवार को ही बना था जब बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण 3,16,64,085.18 करोड़ रुपए हो गया था।