मारुति करेगी सेकेंड हैंड कार बिजनेस का विस्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः मारूति सुजुकी अपने सेकेंड हैंड कार बिजनेस ट्रू वैल्यू का नए सिरे से विस्तार करेगी। मारुति सुजुकी के सीनियर ईडी आर एस कलसी ने कहा है कि ट्रू वैल्यू  2.0 वर्जन के जरिए पुरानी कार खरीदने से पहले ही आप उसके सारे फीचर्स ऑनलाइन देख पाएंगे। साथ ही कंपनी 370 स्तरों पर इन कारों की क्वालिटी चेक कर ही सर्टीफिकेट देती है। मारुति सुजुकी की तरफ से फाइनेंस की सुविधा भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत में प्री-ओन्ड कारों का कारोबार नई कारों के कारोबार के मुकाबले 1.2 प्रतिशत बढ़ा है। जीएसटी के बाद भी आने वाले समय में ऑटो मार्केट पॉजिटिव बना रहेगा। अच्छे मॉनसून के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड बढ़ेगी। ये कहना है मारुति सुजुकी सीनियर ईडी आर एस कलसी का। उन्होंने कहा कि सेस लगाने से कीमतों पर थोड़ा फर्क पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News