मारुति की जून में बिक्री 36.3% बढ़कर 1,44,981 वाहन

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून में बिक्री 36.3 फीसदी बढ़कर 1,44,981 कार रही जो जून 2017 में 1,06,394 इकाई थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 45.5 फीसदी बढ़कर 1,35,662 वाहन रही जो पिछले साल जून में 93,263 वाहन थी। छोटी कारों की श्रेणी में ऑल्टो और वैगन आर समेत कंपनी की कुल बिक्री 15.1 फीसदी बढ़कर 29,381 कार रही जो पिछले साल जून में 25,524 वाहन थी।

स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 76.7 फीसदी बढ़कर 71,570 वाहन रही जो पिछले साल जून में 40,496 वाहन थी। कंपनी की सेडान श्रेणी में सियाज की बिक्री 60 फीसदी घटकर 1,579 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 3,950 वाहन थी। यूटिलिटी वाहन श्रेणी में अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा की बिक्री 39.2 फीसदी बढ़कर 19,321 वाहन रही है जो पिछले साल समान अवधि में 13,879 वाहन थी। 

कंपनी की वैन ओमनी और इको की बिक्री 32.3 फीसदी बढ़कर 12,185 वाहन रही तो पिछले साल इसी दौरान 9,208 वाहन थी। कंपनी का निर्यात समीक्षावधि में 29 फीसदी बढ़कर 9,319 वाहन रहा जो पिछले साल इसी दौरान 13,131 वाहन था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News