Maruti Suzuki ने दिया ग्राहकों को सबसे बड़ा झटका, ये 7 कारें की महंगी

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 02:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Maruti Suzuki ने अपनी सबसे लोकप्रिय कारों की कीमते बढ़ा दी हैं। दरअसल कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि उसकी कारें नए साल में महंगी हो जाएंगी। कंपनी का कहना था कि वस्तु कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों में बढ़ोतरी के चलते कंपनी के वाहनों की लागत पर असर पड़ रहा है। इसके कारण कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी, जिससे इस अतिरिक्त लागत का कुछ भार ग्राहकों को उठाना होगा। तो जानते हैं कौन सी कार हुई कितनी महंगी मारुति-सुजूकी डिकाायर व स्विफ्ट करीब 9000 रुपए तक महंगी हो गई हैं।

कम्पनी ने ऑल्टो 800 के एंट्री लेवल वेरिएंट्स की कीमतों में 10,000 रुपए तक बढ़ौतरी की है। वहीं ऑल्टो के-10 7000 रुपए महंगी हो गई है। नई कीमतें लागू होने के बाद ऑल्टो-800 की शुरूआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.62 लाख रुपए हो गई है। वहीं ऑल्टो के-10 की एंट्री लेवल एल.एक्स. वेरिएंट की शुरूआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.38 लाख रुपए हो गई है। कम्पनी ने विटारा ब्रेजा के वेरिएंट्स की कीमतों में 10,000 रुपए तक बढ़ौतरी की है। उधर ओमनी 10,000 व ईको 5000 रुपए महंगी हो गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News