HDFC Bank ने ग्राहकों को दिया झटका, FD पर फिर घटाया इंटरेस्ट रेट

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख निजी बैंकों में शामिल HDFC बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में 20 बेस‍िस प्‍वाइंट (BPS) तक कटौती की है। बैंक की तरफ से क‍िया गया यह बदलाव 3 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर लागू है। नई दरों को 23 मई 2025 से लागू कर द‍िया गया है। इससे पहले अप्रैल 2025 में बैंक ने एफडी रेट में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की थी। यह बदलाव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा दरें घटाने के कुछ ही दिनों बाद सामने आया है।

बैंक की तरफ से की गई कटौती के बाद सामान्य लोगों के लिए एफडी की ब्याज दरें 3% से 6.85% के बीच है जबकि सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए यह दर 3.5% से 7.35% के बीच है। पहले ये दरें 3% से 7.10% और 3.5% से 7.55% थीं। एचडीएफसी बैंक ने कुछ खास अवधियों के लिए ब्याज दरें में कटौती की है।

किन पर हुई कटौती

नई दर के तहत नॉर्मल लोगों के ल‍िए एक साल से लेकर 15 महीने से कम वाली एफडी की ब्याज दर को 6.60% से घटाकर 6.50% कर द‍िया गया है यानी इस पर बैंक ने 10 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की है। 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम वाली एफडी पर ब्याज दर 7.05% से घटाकर 6.85% कर दी गई है, इसमें 20 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की गई। इसी तरह दो साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 6.90% से घटाकर 6.70% कर दी गई है।

सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.35% की

सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए तीन करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दर 3.5% से 7.35% के बीच है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.35% है, जो 18 महीने से ज्‍यादा और 21 महीने से कम के टेन्‍योर के ल‍िए है। एचडीएफसी बैंक ने रेकरिंग डिपॉजिट (RD) की ब्याज दर को भी अपडेट किया है। नॉर्मल लोगों के ल‍िए आरडी की ब्याज दर 4.50% से 6.85% के बीच है। सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए यह दर 5% से 7.35% के बीच है। 

SBI में 1 साल की FD पर 6.50% ब्याज

इससे पहले इसी महीने SBI ने FD की ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की थी। SBI में अब 1 साल की FD कराने पर 6.50% ब्याज मिल रहा है। नई ब्याज दरें 16 मई 2025 से लागू हुई हैं। बैंक ने पिछले महीने 15 अप्रैल को भी ब्याज दरों में कटौती की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News