मंदी की चपेट में भारत की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki, लगातार 7वें महीने घटाया उत्पादन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः ऑटो सेक्टर में मंदी के चलते मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त में अपने उत्पादन में 33.99 फीसदी की कटौती की है। इस प्रकार यह लगातार सातवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने अगस्त महीने में 1,11,370 वाहन उत्पादित किए। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 1,68,725 वाहन था।
PunjabKesari
यात्री वाहनों के उत्पादन में गिरावट
अगस्त में यात्री वाहनों का उत्पादन 1,10,214 वाहन रहा जो अगस्त 2018 में 1,66,161 वाहन था। इस प्रकार इसमें 33.67 फीसदी की गिरावट आई है। ऑल्टो, न्यू वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर सहित मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 1,22,824 वाहन था जिसके मुकाबले इनका उत्पादन इस साल अगस्त में 80,909 वाहन रही रहा। यह 34.1 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है। यूटिलिटी वाहन जैसे विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस का उत्पादन एक वर्ष पहले के 23,176 वाहनों के मुकाबले इस बार अगस्त में 34.85 फीसदी घटकर 15,099 वाहन रह गई। मध्यम आकार की सेडान सियाज का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 6,149 वाहन हुआ था जो पिछले महीने घटकर 2,285 वाहन रह गया।
PunjabKesari
बिक्री में 33 फीसदी की गिरावट
सूचना के मुताबिक हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी पिछले महीने घटकर 1,156 वाहन रह गया जो अगस्त 2018 में 2,564 वाहन था। जुलाई में इस वाहन निर्माता कंपनी ने अपने उत्पादन में 25.15 फीसदी की कटौती करते हुए 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया था। कंपनी ने रविवार को पिछले महीने अपनी कुल बिक्री में 33 फीसदी की गिरावट के साथ 1,06,413 वाहन बिक्री की सूचना दी थी जबकि अगस्त 2018 में 1,58,189 वाहनों की बिक्री हुई थी।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News