Maruti Suzuki ने कर दिया धमाका, नेट प्रॉफिट में 80% की जोरदार उछाल

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में धमाकेदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी को अगस्त-अक्टूबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 80.3 प्रतिशत उछाल के साथ 3,716.5 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसे यह मुनाफा बेहतर बिक्री, जिंस की कीमतों में नरमी, लागत घटाने की कोशिशों और ऊंची नॉन-ऑपरेशनल इनकम के चलते हुआ। 

कंपनी की नेट बिक्री

एमएसआई को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,061.5 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में रजिस्टर्ड शुद्ध बिक्री 35,535.1 करोड़ रुपए रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28,543.50 करोड़ रुपए रही थी। एमएसआई ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,52,055 व्हीकल्स की बिक्री की। इनमें से 4,82,731 व्हीकल्स घरेलू बाजार में जबकि बाकी 69,324 कारों का एक्सपोर्ट किया।

सितंबर तिमाही में बिक्री रही शानदार

कंपनी ने सितंबर, साल 2022 में 5,17,395 गाड़ियां बेची थीं। मारुति सुजुकी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी बिक्री संख्या, शुद्ध बिक्री और शुद्ध लाभ अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले अधिक रहा। मारुति सुजुकी के मुताबिक, वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान, इसके सामान, कर्मचारी, मूल्यह्रास और अन्य खर्च पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में कम हो गए।

कमोडिटी की कीमतों में नरमी, लागत में कमी के उपाय, बेहतर रिकवरी और दूसरे खर्चों में कमी के चलते मार्जिन बेहतर हुआ। मारुति सुजुकी का शेयर 10,459.95 रुपए पर खुलने के बाद 10,770 रुपए तक पहुंच गया। बाद में शेयर 10,758 रुपए की रेंज में पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News