मरुति ने किया ऑलटो 800 का उत्पादन बंद,बदले मेें बाजार उतारेगी नया मॉडल

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे लोकप्रिय कार मरुति ऑलटो 800 का प्रोडक्शन भारत में बंद हो गया है। इसके बदले मारुति नेक्स्ट जेनरेशन ्रद्यह्लश लेकर आने वाली है। इस नई कार में 1.01 लीटर का इंजन होगा और जून या जुलाई में इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है। मरुति ऑलटो 800 लगातार 12 साल तक मार्केिट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। कंपनी का कहना है कि जब तक यह ऑलटो स्टॉक उपब्लध है, इसकी बिक्री बाजार में जारी रहेगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपए से 3.90 लाख रुपए के बीच है।

गाड़ीबाड़ी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार का निर्माण नए सेफ्टी रेगुलेशंस की वजह से बंद किया जा रहा है। फुल फ्रंटल इंपैक्ट, ऑफ-सेट फ्रंटल और साइड इंपैक्ट टेस्ट जैसे नियम अक्टूबर, 2019 से लागू होने हैं। वहीं अप्रैल 2020 से उत्सर्जन का नया मानक बीएसवीआई लागू होने जा रहा है। ऐसे में कंपनियां मौजूदा मॉडल्स को उपग्रेड कर रही हैं और पुराने मॉडल्स को मार्केट से बाहर कर रही हैं। ऑलटो 800 भी इस सूची में शामिल हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News