मारुति की बिक्री जनवरी में 12% बढ़कर 1,72,535 इकाई पर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल थोक बिक्री जनवरी, 2023 में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,72,535 इकाई रही। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकार दी। जनवरी, 2022 में कंपनी ने कुल 1,54,379 वाहन बेचे थे। बयान में कहा गया है कि इस दौरान घरेलू बाजार में मारुति कुल यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,55,142 इकाई हो गई। उसने जनवरी, 2022 में 1,36,442 इकाइयों की बिक्री की थी।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दिसंबर, 2022 में ऊंची खुदरा बिक्री के कारण उद्योग की शुरुआत कम नेटवर्क स्टॉक के साथ हुई। श्रीवास्तव ने कहा कि अब भी सेमीकंडक्टर आपूर्ति की कमी उत्पादन में बाधा बनी हुई है, लिहाजा थोक बिक्री के साथ-साथ खुदरा बिक्री भी नुकसान में है। इस स्थिति के आगे कुछ और महीने बने रहने की संभावना है।