Maruti का नया रिकॉर्ड, मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात किए 10 लाख से अधिक वाहन

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का गुजरात के मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात का आंकड़ा 10 लाख इकाइयों को पार कर गया है। कंपनी ने करीब एक दशक पहले यहां से निर्यात शुरू किया था। मारुति दुनिया के 125 देशों को अपने वाहनों का निर्यात कर रही है। कंपनी का कुल निर्यात का आंकड़ा 18 लाख इकाइयों को पार कर चुका है।
PunjabKesari
कंपनी मुंदड़ा बंदरगाह से लातिनी अमेरिका और यूरोप को निर्यात करती है। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने बयान में कहा कि मुंदड़ा बंदरगाह से निर्यात शुरू करने के करीब एक दशक में हमने 10 लाख इकाइयों का आंकड़ा हासिल कर लिया है।
PunjabKesari
मुंदड़ा कंपनी का दूसरा कार टर्मिनल बंदरगाह है। यहां से निर्यात 2009 में शुरू हुआ था। मारुति अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 14 मॉडलों का निर्यात करती है। इन आल्टो के 10, सेलेरियो, बलेनो, इग्निस और डिजायर शामिल हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News