मारुति ने पेश की बीएस-6 इग्निस, कीमत 4.89 लाख रुपए से शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली कॉम्पैक्ट कार इग्निस पेश की। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.89 लाख से 7.19 लाख रुपए के बीच है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि उन्होंने अपनी कॉम्पैक्ट कार में एसयूवी जैसे फीचर दिए हैं। उन्हें उम्मीद है कि नई इग्निस अपने एसयूवी जैसे डिजाइन और बेहतर जगह के चलते लोगों के बीच पसंद की जाएगी। इग्निस के गैर-स्वचालित मॉडल की कीमत 4.89 लाख रुपए से 6.73 लाख रुपए के बीच है। वहीं स्वचालित मॉडल की कीमत 6.13 लाख से 7.19 लाख रुपए के बीच है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News