BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 346.47 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) मंगलवार को सामूहिक रूप से 346.47 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह के बीच सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को नए उच्चस्तर पर पहुंचे। बाजार में तेज उछाल के बाद निवेशकों की पूंजी 2.99 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी बिक्री रणनीति को उलट दिया है और पिछले सात दिन से लगातार खरीदार बने हुए हैं। यह रुख भारतीय बाजार में उनके विश्वास को दर्शाता है। 

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 431.02 अंक उछलकर 69,296.14 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 168.50 अंक चढ़कर 20,855.30 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार के कारोबारी सत्र के अंत में 2.99 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 346.47 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो सोमवार को 343.48 लाख करोड़ रुपए था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड 4.46 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.89 प्रतिशत, एसबीआई 2.31 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 2.28 प्रतिशत मजबूत हुए। लाभ में रहने वाली अन्य कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और मारुति शामिल हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 लाभ में रहे जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 32 लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। छह कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति 17.75 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News