500 से ज्यादा अंक उछलकर फिर 41 हजार के पार सेंसेक्स

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्लीः कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और एशियाई बाजारों में बने सकारात्मक संकेतों की बदौलत घरेलू शेयर बाजार दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को तेज बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 307 अंकों की तेजी के साथ खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 12079 अंकों पर खुला। सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 517 अंकों की तेजी के साथ फिर 41 हजार के पार जाकर 41,193 अंकों पर और निफ्टी 149 अंकों की तेजी के साथ 12,142 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में आईटी-टेक को छोड़कर भी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा लिवाली हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News