सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी ने पार किया 9,100 का स्तर

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:05 AM (IST)

मुंबईः प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस दौरान मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

सेंसेक्स 30,989.03 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 157.82 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 30,976.43 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 38.45 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 9,105 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक छह प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और मारुति भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। 

दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, आईटीसी और टेक महिंद्रा घाटे में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 622.44 अंक या 2.06 प्रतिशत चढ़कर 30,818.61 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार से 1,466.52 करोड़ रुपए निकाले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News