बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट, सेंसेक्स 62600 के पास

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन हरे निशान में खुला। BSE सेंसेक्स 62600 और निफ्टी 18500 के अहम स्तरों के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। बाजार को रियल्टी, IT और मेटल सेक्टर्स के शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है।

निफ्टी में हिंडाल्को और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर्स हैं. जबकि कोल इंडिया 4 फीसदी टूटकर टॉप लूजर है। इससे पहले घरेलू मार्केट बुधवार को लगातार 4 दिन की तेजी बाद गिरकर बंद हुए थे। BSE सेंसेक्स 346 अंक नीचे 62,622 पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News