बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 35906 और निफ्टी 11020 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः अमूमन बजट के दिन जैसा देखने को मिलता है आज बाजार का हाल ठीक वैसा ही रहा। दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत आज सैंसेक्स 58.36 अंक यानि 0.16 फीसदी गिरकर 35,906.66 पर और निफ्टी 7.15 अंक यानि 0.06 फीसदी गिरकर 11,020.55 पर बंद हुआ। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर 17,270.9 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 20,657.4 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 18,717.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 27,220.7 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.3 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला।

आज के टॉप गेनर
 AEGISLOG    
IIFL    
AVANTI
JKTYRE    
LTTS

आज के टॉप लुसर
VAKRANGEE    
JISLJALEQS    
HINDCOPPER    
TWL    
DEEPAKFERT
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News