7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 63,751 करोड़ रुपए का हुआ इजाफा

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह 63,751.48 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। टीसीएस और मारुति सुजुकी सर्वाधिक लाभ में रही।  शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में जहां टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, मारुति, एचयूएल, एसबीआई, ओएनजीसी तथा इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गयी वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी तथा एचडीएफसी नुकसान में रहे।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एमकैप 6,128.76 करोड़ रुपए बढ़कर 2,76,096.24 करोड़ रुपए जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,735.87 करोड़ रुपए बढ़कर 2,92,561.75 करोड़ रुपए रहा।  इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,434 करोड़ रुपए बढ़कर 2,38,519.78 करोड़ रुपए जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,112.87 करोड़ रुपए बढ़कर 4,85,870.22 करोड़ रुपए पहुंच गया  दूसरी तरफ एचचडीएफसी की बाजार हैसियत 2,315.73 करोड़ रुपए घटकर 2,72,832.23 करोड़ रुपए जबकि आईटीसी का एमकैप 1,706.35 करोड़ रुपए  कम होकर 3,20,976.47 करोड़ रुपए रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 886.69 करोड़ रुपए घटकर 5,81,732.30 करोड़ रुपये पहुंच गया।  शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, ओएनजीसी तथा इन्फोसिस का स्थान रहा।  पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 477.33 अंक या 1.42 प्रतिशत और निफ्टी 159.75 अंक या 1.54 प्रतिशत मजबूत हुए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News