सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 26,157 करोड़ रुपए बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 01:55 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः बीते हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 26,157.12 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। RIL का मार्केट कैप 12,111.87 करोड़ रुपए बढ़कर 6,93,022.48 करोड़ रुपए हो गया। वहीं  FMCG मेजर हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट वैल्यू 8,431.31 करोड़ रुपए उछलकर 3,62,048.36 करोड़ रुपए और ऑटो मेकर मारुति सुजुकी का वैल्युएशन 3,888.27 करोड़ रुपए चढ़कर 2,19,476.27 करोड़ रुपए हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे बड़े गेनर के रूप में उभरी इसके अलावा,  HDFC बैंक, HUL, ICICI बैंक और मारुति सुजुकी के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई वहीं आईटीसी, HDFC, इंफोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में गिरावट रही। टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) के वैल्युएशन में कोई बदलाव नहीं हुआ।ICICI बैंक का वैल्युएशन 978.28 करोड़ रुपए उछलकर 2,29,008.87 करोड़ रुपए जबकि  HDFC बैंक का एम कैप 747.39 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,29,869.96 करोड़ रुपए हुआ।

वहीं, दूसरी ओर ITC का मार्केट कैप 6,244.29 करोड़ रुपए घटकर 3,39,456.93 करोड़ रुपए और SBI का वैल्युएशन 2,186.52 करोड़ रुपए गिरकर 2,52,565.83 करोड़ रुपए रहा। HDFC का मार्केट वैल्यू 927.42 करोड़ रुपए कम होकर 3,12,042.60 करोड़ रुपए और देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 262.1 करोड़ रुपए फिसलकर 2,88,947.62 करोड़ रुपए हो गया। मार्केट कैप के हिसाब से TCS पहले स्थान पर बनी रही। इसके बाद RIL, HDFC बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी,  इंफोसिस, एसबीआई,  ICICI बैंक और मारुति सुजुकी का स्थान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News