आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 52194 करोड़ रुपए बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 02:34 PM (IST)

मुंबईः देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई के बीते सप्ताह नया रिकार्ड बनाने के बीच सेेंसेक्स में शामिल 10 प्रमुख कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 52194 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि दो में गिरावट रही। बीते सप्ताह भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक की बढोतरी हुई। इस अवधि में सेंसेक्स 434.40 अंक यानी 1.07 फीसदी बढ़ने में सफल रहा। 

इस दौरान टीसीएस और आईटीसी के बाजार पूूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। स्टेट बैंक का पूंजीकरण सबसे अधिक 11334.26 करोड़ रुपए बढ़कर 305087.85 करोड़ रुपए हो गया। एचडीएफसी का पूंजीकरण 10492.7 करोड़ रुपए बढ़कर 396791.39 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

आईसीआईसीआई बैंक 9871.88 करोड़ रुपए बढ़कर 331011.55 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक 8818.24 करोड़ रुपए बढ़कर 308420.75 करोड़, एचडीएफसी 5055.54 करोड़ रुपए मजबूत होकर 697726.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हिन्दुस्तान यूनिलीवर का पूंजीकरण 2576.12 करोड़ रुपए बढ़कर 440777.38 करोड़ रुपए और इंफोसिस 1192.37 करोड़ रुपए चढ़कर 296367.29 करोड़ रुपए पहुंच गया। 

देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज गुरूवार को 10 लाख करोड़ रुपए बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बन गयी थी लेकिन शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने पर कंपनी का पूंजीकरण 983140.16 करोड़ रुपए पर आ गया। टीसीएस का पूंजीकरण 6698.01 करोड़ रुपए फिसलकर 770252.01 करोड़ रुपए और आईटीसी का 1557.16 करोड़ रुपए उतरकर 302747 करोड़ रुपए पर आ गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News