नई ऊंचाई पर बाजार, सैंसेक्स 35700 के पार और निफ्टी 10938 अंक पर

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत नए रिकॉर्ड के साथ हुई। कोरोबार के दौरान आज सैंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब हुए हैंं। आज सैंसेक्स 35749.03 की नई ऊंचाई पर पहुंचा और निफ्टी 44.10 अंक यानि 0.40 फीसदी बढ़कर 10,938.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 102.39 अंक यानि 0.29 फीसदी बढ़कर 35,613.97 पर और निफ्टी 30.40 अंक यानि 0.28 फीसदी बढ़कर 10,925.10 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलते बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी बढ़त के साथ 19497.92 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं मिडकैप इंडेक्स में हल्की कमजोरी दिख रही है और ये 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 17751.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
विशेषज्ञों के अनुसार कुछ सामान और सेवाओं पर जी.एस.टी. दरों को और कम करने के सरकार के फैसले से बाजार में शुरुआती माहौल सकारात्मक रहा। कंपनियों के शुद्ध लाभ में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि से बाजार परिदृश्य में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। आज को कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों जोरदार मजबूती दिख रही है और बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 16034.71 के स्तर पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी 20.80 अंक बढ़कर 26930  के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
ओएनजीसी, रिलायंस, कोल इंडिया, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, भेल

टॉप लुजर्स
एचपीसीएल, विप्रो, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, आइडिया सेल्युलर, एशियन पेंट्स 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News