दुपहिया वाहनों की ट्रेकिंग के लिए आया ‘Rover bike’

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः जीपीएस ट्रेकिंग, जीपीएस नैविगेशन और मैपिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी मैप माइ इंडिया ने आज दुपहिया वाहनों की ट्रेकिंग के लिए एक नया उपकरण ‘रोवर बाइक’ पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 3,990 रुपए है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि रोवर बाइक जीपीएस आधारित उपकरण है जिसमें सिम लगा हुआ है और यह मोटरसाइकिल और स्कूटर की ट्रेकिंग के लिए विकसित किया गया है। यह एक मोबाइल ऐप से भी जुड़ा हुआ है।

यह उपकरण दुपहिया वाहनों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ ही अधिक स्पीड, निर्धारित भूगौलिक सीमा से बाहर जाने एवं दूसरे स्थान पर खड़े आदि करने की जानकारी मोबाइल फोन पर देगा। उसने कहा कि इसे दुपहिया वाहनों के वास्तविक लोकेशन की भी जानकारी मिलेगी। इस उपकरण की कीमत 3990 रुपए है। हालांकि इसके लिए वार्षिक सर्विस चार्ज 2400 रुपए भी लगेगा। हालांकि ईमेल सेवा निशुल्क होगी और यह कंपनी की वेबसाइट पर ही सिर्फ उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News