धमाकेदार लिस्टिंग के साथ Manba Finance ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 12:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मनबा फाइनेंस के आईपीओ की सोमवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर पर 25 फीसदी प्रीमियम के साथ 150 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं NSE पर करीब 21 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 रुपए पर लिस्ट हुआ। आईपीओ में शेयर की कीमत 120 रुपए थी। ऐसे में इसने निवेशकों को एक ही दिन में शानदार रिटर्न दे दिया। 

इस IPO की सब्सक्रिप्शन अवधि 23 से 25 सितंबर तक थी और यह 224.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में 143.95 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 148.55 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) में 511.62 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।

इश्यू साइज: ₹150.84 करोड़ के इस IPO में कंपनी ने 12,570,000 नए शेयर जारी किए, जबकि कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था।
प्राइस बैंड: ₹114-₹120 प्रति शेयर।
रिटेल निवेशक: 125 शेयर (1 लॉट) के लिए न्यूनतम बिडिंग कर सकते थे, जिसके लिए ₹15,000 की निवेश राशि थी। अधिकतम 13 लॉट के लिए ₹1,95,000 की आवश्यकता थी।
रिजर्वेशन: IPO का 50% QIB, 35% रिटेल, और 15% NII के लिए रिजर्व था।

मनबा फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो 1998 में स्थापित हुई थी और टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, पुरानी कारों, छोटे बिजनेस और इंडिविजुअल लोन उपलब्ध कराती है। 

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News