सरकार ने बताई दिल्ली हवाईअड्डे पर भीड़ कम होने की बताई वजह
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार के मंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ की चिंताओं के बाद एक साझा किया। ट्वीट करते हुए मंत्री ने लिखा कि दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सामान (बैगेज) की जांच के लिए एक्स-रे मशीनों की संख्या बढ़ाने से भीड़ कम करने मदद मिली है। यहां पर मशीनों की संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। हाल के हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) भारी भीड़ की समस्या से जूझ रहा है। इसकी वजह से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कई यात्रियों सोशल मीडिया पर इस स्थिति की जानकारी दी।
इसी के मद्देनजर सभी संबंधित एजेंसियां उपाय कर रही हैं। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने जैसे उपाय किए गए हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच क्षेत्र में नौ दिनों के अंदर पांच एक्स-रे मशीनें लगाई गई है। अब यहां मशीनों की कुल संख्या 18 हो गई है जिससे टी-3 पर भीड़ कम करने में मदद मिली है।'
आपको बतां दें कि इंडिगो और एयर इंडिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में यात्रियों को अपनी उड़ान के समय से 3 घंटे पहले आने के लिए कहा था।