देश में कोरोना के चलते बढ़ रहे मौत के आंकड़ों पर आनंद महिंद्रा ने कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्लीः महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कोरोना वायरस महामारी के कारण मरने वाली की संख्या को नियंत्रित करने और अस्पताल के बिस्तर की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने का शनिवार को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में संक्रमण की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है। 

महिंद्रा ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि भले ही संक्रमण फैलने का स्तर संभवतः काफी अधिक है और बहुत सारे मामलों का पता भी नहीं लगाया जा पाया है, लेकिन यह दुनिया को भयभीत करने वाला नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे आकार के एक बड़े देश में संक्रमितों की संख्या स्वाभाविक रूप से बढ़ने वाली है।'' 

उन्होंने आगे के कदमों का सुझाव देते हुए कहा, "हमें जिस चीज पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और नियंत्रित करना चाहिए, वह है मरने वालों की संख्या को नियंत्रित करना और बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ाना।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News