महिंद्रा का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23.87 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 23.87 प्रतिशत बढ़कर 1,649.46 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,331.57 करोड़ रुपये था।  कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 13,834.87 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 12,745.49 करोड़ रुपये था।

महिंद्रा ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी वाहन बिक्री 1,41,163 इकाई रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 129,754 वाहन बेचे थे। यऊ 9 प्रतिशत की वृद्धि है, हालांकि, उसकी ट्रैक्टर बिक्री 5 प्रतिशत गिरकर 73,012 इकाई रह गयी। पिछले साल दूसरी तिमाही यह 76,984 इकाई रही थी। 

कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 9,244 वाहनों का निर्यात किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 18.9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि निजी और सरकारी खर्च के साथ कर्ज की बेहतर स्थिति पर वृद्धि निर्भर करेगी। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिका और चीन के बीज व्यापार मोर्चे पर नीतियां जैसे वैश्विक कारक भी अहम भूमिका निभायेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News