महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 26.3% बढ़ा, आय में भी बढ़ौतरी

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 26.3 फीसदी बढ़कर 874 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 691.5 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की आय 4.3 फीसदी बढ़कर 10,612 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की आय 10,175 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा 1294 करोड़ रुपए से घटकर 1237 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा मार्जिन 12.7 फीसदी से घटकर 11.6 फीसदी रहा है।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की अन्य आय 96 करोड़ रुपए से बढ़कर 294 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का अतिरिक्त मुनाफा 6 करोड़ रुपए से बढ़कर 94 करोड़ रुपए रहा है।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट की आय 7477 करोड़ रुपए से बढ़कर 7613 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट का एबिट 722.4 करोड़ रुपए से घटकर 546.1 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट का एबिट मार्जिन 9.6 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News