विमानन कंपनी लुफ्थांसा 13 अगस्त से शुरू करेगी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू की उड़ान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 12:49 PM (IST)

मुंबई: जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्थांसा 13 अगस्त से फ्रैंकफर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान सेवा शुरू करेगी। इसके लिए दोनों सरकारों के बीच ‘द्विपक्षीय समझौता’ हुआ है। कंपनी म्यूनिख से दिल्ली मार्ग पर भी अपनी सेवाएं देगी।

लुफ्थांसा की विज्ञप्ति के मुताबिक वह भारत के बाहर पिछले कई महीनों से फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख से अपनी सेवाएं संचालित कर रही है। भारत और जर्मनी के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत के लिए यात्री उड़ान सेवाएं 13 अगस्त से दोबारा शुरू होंगी।

कंपनी के समूह निदेशक (दक्षिण एशिया बिक्री) जॉर्ज एट्टियिल ने कहा कि जर्मनी से भारत के लिए डड़ान शुरू होने से लुफ्थांसा लोगों को भारत लौटने में मदद कर सकेगी। साथ ही कारोबारी यात्राएं शुरू हो सकेंगी क्योंकि दुनिया धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर आ रही है। देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी है। हालांकि इस दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए सरकार ने ‘वंदे भारत मिशन’ का परिचालन किया।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News