पश्चिम बंगाल में सस्ती होगी शराब, घटती बिक्री को लेकर सरकार टैक्स में करेगी कटौती

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 11:57 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार बिक्री में भारी गिरावट को लेकर शराब पर हाल में लगी 30 प्रतिशत कर में कटौती कर सकती है। उद्योग जगत के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बुधवार को कहा कि बिक्री बढ़ाने के लिये भारत में निर्मित विदेशी शराब पर मूल्य के हिसाब से कर लगाया जा सकता है।

राज्य में शराब पर अतिरिक्त कर नौ अप्रैल से प्रभावी हुई हैं। हालांकि इसके बाद राज्य में शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज समेत शराब उद्योग के कई संगठन राज्य में करों को कम करने की मांग उठा चुके हैं।

कई राज्य बढ़ा चुके है टैक्स
बता दें कि सिर्फ पश्चिम बंगाल ने ही शराब पर टैक्स बढ़ाए ऐसा नहीं है। इस कड़ी में कई अन्य राज्यों ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए शराब पर टैक्स बढ़ाया था। अनलॉक की प्रक्रिया में सबसे पहले शराब की दुकानों को ही खोला गया, क्योंकि उससे सरकार की बहुत ज्यादा कमाई होती है। अब धीरे-धीरे कर के राज्य वापस ये टैक्स हटा रहे हैं, क्योंकि इससे सेल्स पर काफी असर पड़ रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News