LIC शेयर ने पहली बार टच किया 1000 रुपए का लेवल, 8% से अधिक उछला

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 04:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में आज धुआंधार तेजी देखने को मिली। एलआईसी के शेयर ऑलटाइम हाई पर आ चुके और एलआईसी के स्टॉक्स में पहली बार 1000 रुपए से पार के लेवल देखे जा रहे हैं। आज एलआईसी के शेयर में 1028 रुपए का लाइफटाइम हाई या ऑलटाइम हाई लेवल देखा जा चुका है। ये दोपहर 1 बजकर 58 मिनट पर 67.55 रुपए या 7.14 फीसदी की उछाल के साथ 1,013 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

आज ही LIC ने बनाया लाइफटाइम हाई

एलआईसी का शेयर आज 8.8 फीसदी की उछाल के साथ 1028 रुपए प्रति शेयर पर आ गया था जो कि इसका सर्वाधिक उच्च स्तर है। ये शेयर का अभी तक का सबसे हाई लेवल है। लिस्ट होने के एक साल भर से पहले ही शेयर लगातार हर महीने नई-नई ऊंचाई छू रहा है। इसका पिछला कुछ महीनों का रिकॉर्ड देखें तो ये नवंबर 2023 में 12.38 फीसदी उछाल दर्ज कर पाया था और दिसंबर में 22.52 फीसदी की शानदार उछाल के साथ ये शेयर अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है। इसके अलावा पिछले महीने इस शेयर ने 14 फीसदी का बंपर रिटर्न इंवेस्टर्स को दिलाया है और इस महीने के तीसरे कारोबारी सेशन यानी आज ही आज में 8.8 फीसदी की बंपर कमाई कराई है।

23 जनवरी को शेयर निकला था IPO प्राइस से ऊपर

शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी आगे निकलकर उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 23 जनवरी को इसने अपना आईपीओ प्राइस 949 रुपए तोड़ दिया था और उसके बाद से लगातार शेयर में ऊपरी लेवल देखे जा रहे हैं। मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक एलआईसी का शेयर जिस स्पीड से आगे बढ़ रहा है उससे लग रहा है कि शेयर बहुत जल्दी 1200 रुपए का लेवल पार कर सकता है।

LIC का मार्केट कैप रिकॉर्ड लेवल पर

एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6.50 लाख करोड़ रुपए पर आ चुका था और ये मार्केट कैप के हिसाब से भारत की छठी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है। वहीं सरकारी लिस्टेड पीएसयू कंपनियों में भी ये सबसे आगे आकर छा चुकी है। 2 बजकर 14 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 6.39 लाख करोड़ रुपए पर था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News