जन्माष्टमी के पर्व पर भारतीय शेयर बाजार में उत्साह, ये शेयर बने रॉकेट

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 01:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक उछल गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 25,000 के पार पहुंच गया। इस दौरान, लॉर्जकैप कंपनियों में शामिल TCS और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। 

सेंसेक्स में तूफानी तेजी, निफ्टी 25000 के करीब

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार तेजी के साथ शुरू हुआ। BSE Sensex 302 अंकों की बढ़त के साथ 81,388.26 के लेवल पर ओपन हुआ और ये तेजी बढ़ती चली गई। खबर लिखे जाने के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 645 अंक की तेजी के साथ 81,744 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के 30 में से 24 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने बाजार खुलने के साथ ही जोरदार तेजी पकड़ी। NSE Nifty 197 अंकों के उछाल के साथ 25,020 के स्तर पर काराबोर कर रहा था।

निवेशकों ने झटके में कमाए 1.71 लाख करोड़

शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली। BSE Market Cap में आए उछाल पर गौर करें, तो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,59,96,548.98 करोड़ रुपए था, जो कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में 4,61,67,862.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस हिसाब से निवेशकों की दौलत झटके में करीब 1.71 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।

सबसे ज्यादा इन 5 शेयरों में तेजी

मार्केट में तेजी के बीच जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल टीसीएस का शेयर (TCS Share) 1.60% चढ़कर 4535 रुपए के पार पहुंच गया। Bajaj FinServe Share 1.77% की उछाल के साथ 1668.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में Gillette Share 4% की तेजी लेते हुए 8795.90 रुपए पर और Policy Bazar Share 3.40% उछलकर 1742 रुपए पर पहुंच गया था। स्मालकैप कंपनियों में शामिल NIIT Ltd Share 20% चढ़कर 153.90 रुपए पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News