RIL का शेयरधारकों को तोहफा, बोनस शेयर के ऐलान के बाद रॉकेट बने स्टॉक्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 03:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अब बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। यानी हर एक शेयर पर आरआईएल के एक शेयर अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी। बोनस शेयर कंपनी के फ्री कैश रिजर्व से जारी किए जाएंगे। कंपनी ने आज गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इस ऐलान के बाद आज गुरुवार को इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 2.6 प्रतिशत बढ़कर 3074.80 रुपए पर पहुंच गए। बता दें कि रिलायंस ने इससे पहले 2017 और 2009 में 1:1 के अनुमात से बोनस शेयर जारी किए हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल

आज की तेजी के बाद शेयर 8 जुलाई 2024 को अपने लाइफ टाइम हाई ₹3,217.90 से सिर्फ 4.4 प्रतिशत दूर है। इस बीच, यह 26 अक्टूबर 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹2,221.05 से 38 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। पिछले 1 साल में शेयर में करीब 24 प्रतिशत और इस साल अब तक यह शेयर 19 प्रतिशत चढ़ गया है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज 29 अगस्त, 2024 को अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित कर रही है।

बोनस शेयर क्या है?

आपको बता दें कि बोनस शेयर एक्स्ट्रा शेयर होते हैं जिन्हें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी करती है। यह शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या पर आधारित होता है। इन्हें एक खास रेशियो में वितरित किया जाता है, जैसे 1:1 के रेशियो का मतलब है कि हर एक शेयर के लिए एक एक्स्ट्रा शेयर। अगर कोई कंपनी 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा करती है, तो 100 शेयरों के मालिक शेयरधारक को अतिरिक्त 100 शेयर मिलेंगे, जिससे उनकी कुल होल्डिंग 200 शेयर हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News