LIC का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 32% बढ़कर 10,053 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,621 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को शेयर को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कुल आय बढ़कर 2,39,614 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान में 2,29,620 करोड़ रुपए थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,26,479 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,19,901 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 2,30,160 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,22,366 करोड़ रुपए था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News