पराग मिल्क फूड्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 56.28% बढ़कर 45.65 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 56.28 प्रतिशत बढ़कर 45.65 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 29.21 करोड़ रुपए रहा था। पराग मिल्क फूड्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल आय 15.58 प्रतिशत बढ़कर 1,025.98 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 887.61 करोड़ रुपए थी। 

समीक्षाधीन अवधि में व्यय सालाना आधार पर 852.04 करोड़ रुपए से बढ़कर 975.49 करोड़ रुपए हो गया। पुणे स्थित यह कंपनी गोवर्धन, गो, प्राइड ऑफ काऊज जैसे ब्रांड नामों से दूध और उससे बने उत्पाद बेचती है। दुबई में इसकी अनुषंगी कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान निगमित किया गया था। हालांकि वह अभी तक परिचालन शुरू नहीं कर पाई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News