वोल्टास का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 76.3% घटकर 31.5 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:38 PM (IST)
नई दिल्लीः एयर कंडीशनिंग विनिर्माता और इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 76.28 प्रतिशत घटकर 31.5 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। वोल्टास लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 132.83 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में वोल्टास की परिचालन आय 10.37 प्रतिशत घटकर 2,347.32 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,619.11 करोड़ रुपए थी। वोल्टास का कुल व्यय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.65 प्रतिशत घटकर 2,321.29 करोड़ रुपए रहा।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान वोल्टास की कुल आय 11.47 प्रतिशत घटकर 2,411.93 करोड़ रुपए रह गई। वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक मुकुंदन मेनन सी पी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही बाहरी चुनौतियों से भरी रही लेकिन हमारी बुनियादी बातें मजबूत बनी हुई हैं।''
