JSW सीमेंट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 75.36 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः विविध क्षेत्रों में कार्यरत जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 75.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। जेएसडब्ल्यू सीमेंट को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में 75.82 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,436.43 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,223.71 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय 1,348.72 करोड़ रुपए रहा। 

जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अलग दी एक सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में एक कैप्टिव संयंत्र से सौर ऊर्जा की खरीद के लिए जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी फिफ्टीन लिमिटेड के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी। इसके लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट, जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी फिफ्टीन में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी। सौदे के लिए विचाराधीन राशि के बारे में जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने कहा कि जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी फिफ्टीन की 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 21.78 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News