LIC Scholarship 2024: होनहार बच्चों के लिए एलआईसी का बड़ा कदम, मिलेगी स्पेशल स्कॉलरशिप
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 05:00 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2024 की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप शैक्षणिक वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में 60 प्रतिशत अंक (या समकक्ष ग्रेड) के साथ बारहवीं या डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए है। इसके अलावा, 2024-25 में फर्स्ट ईयर में दाखिला लेने वाले छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दो किश्तों में किया जाएगा राशि का भुगतान
इस स्कॉलरशिप के तहत जिन बच्चियों को चुना जाएगा उन्हें दसवीं के बाद हर साल 1,5000 रुपए दिए जाएंगे ताकि वे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों या संस्थानों में आगे की पढ़ाई पूरी कर सके। इसमें आईटीआई या बारहवीं की पढ़ाई भी शामिल है।
राशि का भुगतान दो किश्तो में किया जाएगा यानी साल में दो बार 7,500 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह अमाउंट चयनित छात्रों के बैंक अकाउंट में NEFT के जरिए भेजा जाएगा। इसके लिए लाभार्थी को IFSC कोड के साथ अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और एक कैंसल चेक देना होगा। यहां ये ध्यान में रखने वाली बात है कि जिस भी अकाउंट में पैसे जाने हैं वह एक्टिव हो।
Higher studies के लिए भी मिलेगी मदद
एलआईसी के इस स्कॉलरशिप के जरिए उन छात्रों की मदद की जाएगी, जो पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। अगर चुने गए उम्मीदवार चिकित्सा के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं जैसे कि MBBS, BAMS, BHMS, BDS, तो उन्हें पढ़ाई के दौरान 40,000 रुपए का भुगतान दो किश्तों में किया जाएगा।
अगर कोई इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है जैसे कि BE, B.Tech, BArch तो उन्हें 30,000 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसका भी भुगतान दो किश्तों में किया जाएगा यानी कि साल में दो बार 15-15 हजार रुपए मिलेंगे।