HDFC बैंक में हिस्सेदारी बढ़ा रही है LIC, रिजर्व बैंक ने दे दी मंजूरी
punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। एलआईसी अब एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी तक खरीद पाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस सरकारी बीमा कंपनी को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इस मामले में एलआईसी ने कुछ समय पहले ही आरबीआई के पास आवेदन दिया था। फिलहाल एलआईसी के पास एचडीएफसी बैंक की 5.19 फीसदी हिस्सेदारी है।
एचडीएफसी द्वारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने एलआईसी को एचडीएफसी बैंक में एक साल के भीतर और हिस्सेदारी खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही आरबीआई ने एलआईसी को बैंक में 9.99 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी ना बढ़ाने का भी आदेश दिया है।
RBI से मंजूरी लेना है जरूरी
रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक अगर कोई भी इकाई किसी बैंक में 5 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदना चाहता है तो उसे रिजर्व बैंक की अनुमति लेना आवश्यक है। वहीं 5 फीसदी से कम हिस्सेदारी खरीदने जाने पर किसी तरह की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
HDFC बैंक के शेयरों में आई बड़ी गिरावट
एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही के नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए थे। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 33.5 फीसदी बढ़कर 16,372 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। वहीं पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में बैंक का मुनाफा 12,259 करोड़ रुपए रहा है। वहीं बैंक की कुल कमाई पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ से बढ़कर 81,720 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से एचडीएफसी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी और बैंक के शेयर पिछले हफ्ते 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। गुरुवार को बैंक के शेयरों में 1.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और यह 1,440.70 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 0.51 फीसदी गिरकर 70,700.67 पर बंद हुआ है।